Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update: पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ को पकड़ लिया है।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update : नई दिल्ली। इस समय राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ को पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों को 9 दिसंबर की देर रात चंडीगढ़ में शराब ठेके के पास गिरफ्तार किया। फौजी और राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस की एसआईटी ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। यह पूरा ऑपरेशन एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के सुपरविजन में चला।
Sukhdev Singh Gogamedi murder case | In a joint operation with Rajasthan Police, Crime Branch of Delhi Police has detained three accused, including the main accused Rohit Rathore and Nitin Fauji in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case, from Chandigarh. All the three accused are… pic.twitter.com/yR9x84bz1t
— ANI (@ANI) December 9, 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update : बता दें कि दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन में ये बड़ी कामयाबी मिली है। चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के होटल से गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम- नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम हैं। आरोपियों के पास मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिस समय पुलिस ने रेड की तीनों ही आरोपी एक साथ होटल में मौजूद थे। अब पुलिस आरोपियों को उस जगह पर ले जा सकती है जहां हथियार रखे होंगे।
गौरतलब है कि, 5 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं थी फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। नवीन ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले गया था।

Facebook



