तटीय कर्नाटक में पुलिस ने 36 अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्यवाही शुरू की
तटीय कर्नाटक में पुलिस ने 36 अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्यवाही शुरू की
मंगलुरु (कर्नाटक), तीन जून (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में आदतन अपराधी या बार-बार असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले 36 व्यक्तियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्यवाही शुरू की है। यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बंटवाल, विट्टल, पुत्तूर शहर और ग्रामीण, कडाबा, सुल्लिया, उप्पिनंगडी, पुंजालकट्टे और बेलथांगडी समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन लोगों की पहचान की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, बार-बार अपराध करने और सार्वजनिक शांति एवं व्यवस्था को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया गया है।
निष्कासन की यह प्रक्रिया उन प्रावधानों के तहत अपनायी जा रही है, जिसमें प्रशासन को निश्चित अवधि के लिए निर्धारित सीमाओं के बाहर ऐसे व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने का अधिकार होता है।
सूची में जिले के विभिन्न हिस्सों के 22 से 54 साल के ऐसे लोग हैं जिनपर मारपीट, धमकी, जबरन वसूली और गिरोह की गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सूची में कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।
दक्षिण कन्नड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण के. ने बताया, ‘‘हम क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस नोटिस भेज रही है और आदेश को अंतिम रूप दिए जाने से पहले कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सुनवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलुरु शहर पुलिस सीमा से भी ऐसी ही सूची आने वाली थी।
भाषा यासिर माधव राजकुमार
राजकुमार

Facebook



