पुलिस को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाए जाने की शिकायत मिली

पुलिस को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाए जाने की शिकायत मिली

पुलिस को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाए जाने की शिकायत मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: October 31, 2022 6:36 pm IST

देहरादून, 31 अक्तूबर (भाषा) उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नाम से फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाने और उससे गैर जिम्मेदाराना ट्वीट किये जाने की शिकायत पार्टी ने पुलिस से की है।

प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने सोमवार को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को एक पत्र के जरिये भट्ट के फर्जी ट्विटर अकाउंट को बंद करने तथा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।

वर्मा ने कहा कि अज्ञात आरोपी द्वारा फर्जी टि्वटर अकाउंट के जरिये गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी कर भट्ट की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

 ⁠

भाषा दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में