पुलिस गोवंशीय पशु का वध करने वाले बदमाशों की कर रही तलाश

पुलिस गोवंशीय पशु का वध करने वाले बदमाशों की कर रही तलाश

पुलिस गोवंशीय पशु का वध करने वाले बदमाशों की कर रही तलाश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 29, 2021 12:44 pm IST

नोएडा, 29 जून (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के खजूर कॉलोनी के पास मंगलवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक गोवंशीय पशु का वध कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि खजूर कॉलोनी के पास तड़के एक गोवंश की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस तथा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मृत पशु को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

 ⁠

भाषा सं

अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में