गुरुग्राम में पुलिसकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

गुरुग्राम में पुलिसकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

गुरुग्राम में पुलिसकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: April 11, 2022 12:09 am IST

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में तैनात एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने रविवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पटौदी थाने में तैनात एएसआई आजाद सिंह (48) ने यह कदम गांव खुंभावास की ढाणी स्थित अपने घर पर उठाया।

सूत्रों ने कहा कि एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद किया गया है जिसमें पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस आरोपों पर चुप्पी साधे हुए है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे, सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

एक आधिकारिक बयान में, पुलिस ने कहा कि एएसआई की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आत्महत्या के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें एएसआई ने लिखा था कि ‘‘कुछ लोग मुझे एक मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जब मैं फर्रुखनगर पुलिस थाने में तैनात था।’’

अधिकारी ने कहा कि एएसआई की मौत की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में