झारखंड में ट्रक की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी की मौत

झारखंड में ट्रक की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी की मौत

झारखंड में ट्रक की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी की मौत
Modified Date: July 12, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: July 12, 2025 8:41 pm IST

हजारीबाग (झारखंड), 12 जुलाई (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चरही थाना क्षेत्र के बलसगरा मोड़ पर देर रात करीब 1.30 बजे तब हुई जब राधेश्याम पांडे (43) नामक पुलिसकर्मी दो डीजल चोरों का पीछा कर रहा था।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि दुर्घटना के बाद पांडे को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

बिष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि उन्हें मांडू थाने से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चरही और मांडू थानों की सीमा पर वाहनों से डीजल चुरा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पांडे भागे हुए दोनों आरोपियों का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।’’

हजारीबाग में एक महीने में गश्त कर रहे पुलिस जवान की दुर्घटना में मौत की यह दूसरी घटना है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में