गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भाजपा-कांग्रेस में सियासी रार: BJP ने कहा पार्टी का हो रहा अंत, कांग्रेस ने कहा ये उनकी अपनी सोच
ये कांग्रेस को अपनी कमजोरियों को देखने का समय है. आज इतने बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर क्यों गए? इस पर विचार करने के बजाय कांग्रेस एक ही बात कर रही है कि उन्होंने धोखा दिया है. मैंने जो-जो बातें कही थी उन सब पर गुलाम नबी आज़ाद साहब ने मुहर लगा दी है
ghulam nabi azad resignation:
ghulam nabi azad resignation: नईदिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजियो का सिलसिला शुरू हो गया है. इस्तीफे को लेकर हरियाणा के भाजपा नेता सुनील जाखड़ पंचकुला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे पार्टी का अंत बताया है. बीजेपी नेता ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद का इस्तीफा अंत की शुरूआत है. ये सिलसिला चलता चला जाएगा. कांग्रेस का अंत अभी और गति पकड़ेगा.
ये कांग्रेस को अपनी कमजोरियों को देखने का समय है. आज इतने बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर क्यों गए? इस पर विचार करने के बजाय कांग्रेस एक ही बात कर रही है कि उन्होंने धोखा दिया है. मैंने जो-जो बातें कही थी उन सब पर गुलाम नबी आज़ाद साहब ने मुहर लगा दी है
ये कांग्रेस को अपनी कमजोरियों को देखने का समय है। क्यों आज इतने बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर गए? इस पर विचार करने के बजाय कांग्रेस एक ही बात कर रही है कि उन्होंने धोखा दिया है। मैंने जो-जो बातें कही थी उन सब पर गुलाम नबी आज़ाद साहब ने मुहर लगा दी है: भाजपा नेता सुनील जाखड़, पंचकुला pic.twitter.com/P88SfQ54rj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
read more: शुद्ध रूप से शुन्य उत्सर्जन लक्ष्य 2032 तक भारत के जीडीपी को 7.3 प्रतिशत तक बढ़ा सकता हैः रिपोर्ट
ghulam nabi azad resignation: गुलाम नबी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान भी सामने आया है, उन्होने कहा कि उन्होने बहुत बार इन्होंने ऐसी बाते कही होंगी. हर बार इनको कुछ मिलता था. अगर एक बार नहीं मिला तो वे नाराज़ हो गए. मैं नहीं समझता कि अगर मुझे कुछ नहीं मिला तो मैं पार्टी को नुकसान पहुंचाऊं. आज ऐसी क्या बात हो गई की वह नाराज़ हो गए? किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं है. हमारी पार्टी की सोच को भुलाकर अगर कोई नया रास्ता अपना रहा है तो उसको वह रास्ता मुबारक. हम जैसे लोग पार्टी से नहीं जाएंगे.
अगर इनके करियर पर हम नज़र दौडाएं तो बहुत बार इन्होंने ऐसी बात कही होंगी और हर बार इनको कुछ मिलता था। अगर एक बार नहीं मिला तो वह नाराज़ हो गए। मैं नहीं समझता कि अगर मुझे कुछ नहीं मिला तो मैं पार्टी को नुकसान पहुंचाऊं: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद https://t.co/8T9TS9GAzd pic.twitter.com/vWhsIyhSnB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022

Facebook



