मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाता को ही बनाया जाए पोलिंग एजेंट : गुप्ता

मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाता को ही बनाया जाए पोलिंग एजेंट : गुप्ता

मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाता को ही बनाया जाए पोलिंग एजेंट : गुप्ता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: March 19, 2021 12:14 pm IST

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि तीन जिलों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त किये जाने वाले पोलिंग एजेन्ट या तो उसी मतदान केन्द्र या नजदीकी मतदान केन्द्र का मतदाता होने चाहिए।

गुप्ता ने इस संबंध में राजस्थान इकाई के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, राज्यीय दलों और पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर सूचित किया है।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यदि उसी मतदान केन्द्र या नजदीकी मतदान केन्द्र का मतदाता पोलिंग एजेन्ट के लिए उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मतदाता को उस मतदान केन्द्र पर पोलिंग एजेन्ट नियुक्त कर सकता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेन्ट की नियुक्ति के संबंध में आयोग द्वारा जारी अन्य निर्देश यथावत रहेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में