कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
Modified Date: May 7, 2024 / 08:31 am IST
Published Date: May 7, 2024 8:31 am IST

बेंगलुरु, सात मई (भाषा) देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण और कर्नाटक में मतदान के दूसरे चरण के लिए 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान जारी है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम छह बजे समाप्त होगा।

इस चरण में राज्य में कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। इन 14 सीट पर 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

 ⁠

जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेरे और शिमोगा शामिल हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने कहा कि मंगलवार के मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में