Adil Hussain Pahalgam News: पर्यटकों की जान बचाने के लिए आतंकियों से भिड़ा टट्टू चालक आदिल हुसैन, नहीं की खुद की भी जान की परवाह, परिजनों ने की ये मांग
Adil Hussain Pahalgam News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने टट्टू चालक आदिल हुसैन को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Adil Hussain Pahalgam News/ Image Credit: @Kashmir_Monitor X Handle
- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।
- आतंकवादियों ने टट्टू चालक आदिल हुसैन को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
- लोगों ने बताया कि, आदिल ने बहादुरी दिखाई और अपने पर्यटकों को बचाने की पूरी कोशिश की।
नई दिल्ली: Adil Hussain Pahalgam News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसे जान गंवाने वाले सभी पर्यटक थे, लेकिन इस लिस्ट में नाम ऐसा भी था जिसे हर किसी ने सूना ही होगा। वो नाम था सैयद आदिल हुसैन शाह का। आदिल शाह पहलगाम घूमने आने वाले पर्यटकों को खच्चर पर बैठकर सैर करवाता था। मंगलवार को हुए आतंकी हमले के दौरान भी आदिल अपने खच्चर पर पर्यटकों को सैर करवा रहा था, लेकिन अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोलाबारी शुरू होते ही आदिल हैरान हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।
पर्यटकों को बचाने में गई आदिल की जान
Adil Hussain Pahalgam News: आतंकी हमले के बीच आदिल आतंकियों के पास पहुंचा और उसने आतंवादियों से निर्दोष पर्यटकों को गोली ना मारने का आग्रह किया। लेकिन आतंकवादियों ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे गोली मार दी। इस हमले में आदिल की मौत हो गई। आदिल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। आदिल को अंतिम विदाई देने वाले लोगों की आँखे नम थी। वहां मौजुद लोगों ने बताया कि, आदिल ने बहादुरी दिखाई और अपने पर्यटकों को बचाने की पूरी कोशिश की। एक अन्य शख्स ने कहा कि, आदिल को गले में एक और सीने में दो गोलियां मारी। आदिल ने पर्यटकों के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। आदिल के इस कदम को हमेशा याद रखा जाएगा।
Adil Shah died a hero in Pahalgam.
He tried to stop terròrists from k*lling innocent tourists. They shot him too.
He sacrificed his life to save others.
No headlines. No justice. Just silence.
Remember his name, because IT cell won’t let you💔#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/1fDtiHWbV4
— Amock (@Politicx2029) April 24, 2025
आदिल के घर में शोक की लहर
Adil Hussain Pahalgam News: आदिल के पिता सैयद बशीर शाह ने कहा कि, उनका बेटा परिवार का इकलौता कमाने वाला था। बेटे की मौत की ख़बर जैसे ही पहुंची, पुलिस और स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे और संवेदनाएं प्रकट कीं। आदिल की मां ने कहा कि,“अब हमें सहारा देने वाला कोई नहीं है। वह घोड़े चलाकर कमाई करता था, अब हमारे सामने अंधेरा है।” आदिल के भाई ने सरकार से इंसाफ और मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है, “एक बेटे की तरह, पति की तरह, आदिल ने अपने कर्तव्य को निभाया। ऐसे निडर लोगों को भुलाया नहीं जाना चाहिए।”

Facebook



