पोंजी घोटाला मामले: कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

पोंजी घोटाला मामले: कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

पोंजी घोटाला मामले: कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआई की छापेमारी
Modified Date: February 20, 2024 / 04:53 pm IST
Published Date: February 20, 2024 4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 2021 के पोंजी घोटाला मामले में कोलकाता में दो परिसरों में छापेमारी कर रही है। इनमें से एक अमल भट्टाचार्य का और दूसरा उनकी कंपनी यूनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिसंबर 2022 में भट्टाचार्य और उनकी कंपनी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और मामले में बड़ी साजिश के अन्वेषण के लिए अपनी जांच खुली रखी थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह शुरू हुई छापेमारी मामले में सीबीआई की आगे की जांच का हिस्सा है।

 ⁠

कंपनी के खिलाफ जांच तब शुरू हुई जब उसके एजेंट एक उप मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे और दावा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में जमीन के कुछ भूखंड बेचने के नाम पर लोगों से पैसे जुटाने का काम सौंपा गया है।

एजेंटों ने आरोप लगाया कि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक या सरकार से किसी भी प्राधिकार के बिना एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी की तरह काम कर रही है।

इसके बाद उप मजिस्ट्रेट ने पुलिस को एक प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, जिसे बाद में पोंजी घोटाला मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में