बारातियों से भरी सूमो गहरी खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर
Poonch road accident : बारातियों से भरी सूमो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, accident news,
श्रीनगर। Poonch road accident : जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सुरनकोट तहसील के तराड़ांवाली क्षेत्र में बारातियों से भरी सूमो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया के विमान में एक यात्री को खाने में दिया मांसाहार भोजन, मच बवाल.. फिर जो हुआ..
जानकारी के अनुसार सभी मृतक पूंछ जिले के रहने वाले हैं। वहीं घायलों को सुरनकोट उपजिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी राजोरी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दिन भर शादी के जश्न और दावत के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे बारात विदाई करवा कर लौट रही थी।
यह भी पढ़ें: आज से क्या-क्या हुआ महंगा, नए सरकारी नियमों में भी बदलाव, फटाफट देखें क्या हुआ सस्ता
Poonch road accident : वहीं पहाड़ी पर पहुंचे ही काफिले में शामिल टाटा सूमो एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। वहीं चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और वह खाई में जा रही है। 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: बेकाबू हुई महंगाई, भड़के लोगों ने इस देश के राष्ट्रपति आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन, भीड़ ने बस को फूंका

Facebook



