जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक मंदिर पर हमले के संभावित प्रयास को विफल किया गया

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक मंदिर पर हमले के संभावित प्रयास को विफल किया गया

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक मंदिर पर हमले के संभावित प्रयास को विफल किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 27, 2020 9:54 am IST

जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक मंदिर पर हमले के संभावित प्रयास को विफल करते हुए सुरक्षाबलों ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे छह ग्रेनेड बरामद किये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार अंग्राल ने बताया कि यह सफलता तब मिली जब शनिवार को रात करीब आठ बजे मेंढर सेक्टर में बसूनी के निकट वाहन तलााशी के दौरान स्थानीय पुलिस के विशष अभियान समूह (एसओजी) ने 49 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर दो भाइयों–मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को हिरासत में लिया । दोनों गलहुटा गांव के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ बसूनी में 49 राष्ट्रीय राइफल्स के बटालियन मुख्यालय में उनसे पूछताछ की गयी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि पूछताछ में पाया गया कि मुस्तफा को एक पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूला कि उसे अरी गांव में एक मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया है।’’

उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला है जिसमें बताया गया है कि ग्रेनेड का इस्तेमाल कैसे करना है।

अंग्राल ने बताया कि बाद में तलाशी के दौरान उसके घर से छह ग्रेनेड और अब तक अज्ञात रहे संगठन जेएंडके गजनवी फोर्स के कुछ पोस्टर बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि दो और संदिग्ध बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप डाबी गांव से गिरफ्तार किये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार तलाशी अभी जारी है और ब्योरे का इंतजार है।

भाषा

राजकुमार मानसी

मानसी


लेखक के बारे में