प्रधान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी

प्रधान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी

प्रधान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी
Modified Date: May 15, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: May 15, 2025 3:36 pm IST

भुवनेश्वर, 15 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी।

ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले प्रधान ने कहा कि राज्य ने गंजम जिले के गोपालपुर से ड्रोन रोधी मिसाइल प्रणाली ‘भार्गवास्त्र’ के सफल परीक्षण के साथ एक नई उपलब्धि हासिल की है।

भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं पूरे देश की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं। दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की साक्षी बनी है। राष्ट्र की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कोई भी भारत की संप्रभुता पर सवाल नहीं उठा सकता।’’

 ⁠

प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इस बीच, ओडिशा ने ड्रोन रोधी प्रणाली ‘भार्गवास्त्र’ के सफल परीक्षण के साथ एक नई उपलब्धि हासिल की है। दुनिया ने हमारे सशस्त्र बलों की सधी हुई और सटीक कार्रवाई की सराहना की है और अब ओडिशा ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। ओडिशा के निवासी के रूप में, मैं इस सफलता के लिए सैन्य बलों को बधाई देता हूं।’’

भारत ने बुधवार को स्वदेशी, किफायती ड्रोन रोधी प्रणाली ‘भार्गवास्त्र’ का सफल परीक्षण किया, जिसे ओडिशा के गोपालपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में