Prajwal Revanna: रेप की सजा काट रहे पूर्व सांसद जेल में करेंगे लाइब्रेरी क्लर्क का काम, प्रतिदिन इतने रुपए मिलेगा वेतन

Prajwal Revanna : प्रज्वल रेवन्ना जेल में लाइब्रेरी क्लर्क के पद पर काम करेंगे, प्रतिदिन 522 रुपये मिलेगा वेतन

Prajwal Revanna: रेप की सजा काट रहे पूर्व सांसद जेल में करेंगे लाइब्रेरी क्लर्क का काम, प्रतिदिन इतने रुपए मिलेगा वेतन
Modified Date: September 7, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: September 7, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेवन्ना ने प्रशासनिक कार्य संभालने में रुचि दिखाई
  • बलात्कार के एक मामले में उम्रकैद की सजा
  • कर्नाटक के हासन के पूर्व सांसद है प्रज्वल रेवन्ना

बेंगलुरु: Prajwal Revanna, कर्नाटक के हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को परप्पना अग्रहारा जेल में लाइब्रेरी क्लर्क के रूप में काम आवंटित किया गया है। जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेवन्ना बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार, वह इस पद पर काम करने के दौरान साथी कैदियों को किताबें देंगे और उधार ली गई किताबों का रिकॉर्ड रखेंगे।

जेल के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रेवन्ना को निर्धारित कर्तव्यों को पूरा करने पर प्रत्येक दिन के काम के लिए 522 रुपये दिए जाएंगे। जेल के नियमों के अनुसार, आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों को किसी न किसी प्रकार का श्रम करना पड़ता है और उनके कौशल एवं इच्छा के आधार पर उन्हें काम सौंपा जाता है।’’

रेवन्ना ने प्रशासनिक कार्य संभालने में रुचि दिखाई

सूत्रों ने बताया कि रेवन्ना ने प्रशासनिक कार्य संभालने में रुचि दिखाई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें लाइब्रेरी में तैनात करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस पद पर काम करते हुए उन्हें पहले ही एक दिन बीत गया है।

 ⁠

कैदियों से आमतौर पर महीने में कम से कम 12 दिन काम करने की अपेक्षा की जाती है और यह एक सप्ताह में तीन दिन होता है। रेवन्ना का काम फिलहाल सीमित है, क्योंकि वह अदालती कार्यवाही में भाग लेने और अपने वकीलों से मिलने में अपना समय बिताते हैं।

बलात्कार के एक मामले में उम्रकैद की सजा

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एवं होलेनरसीपुरा के विधायक एच. डी. रेवन्ना के बेटे को निचली अदालत ने हाल ही में बलात्कार के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

read more: Marwahi News: झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी ने मचाया कोहराम, कई घरों को तोड़ा, जान बचाकर भाग रहे ग्रामीण

read more:  बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक दिल्ली के लिए रवाना हुए, उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद लौटेंगे ओडिशा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com