Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल.. बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी, शेयर की PM के साथ तस्वीरें

प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के इस उदार भाव ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। यह स्मारक न केवल प्रणब मुखर्जी जी की स्मृतियों को संरक्षित करेगा, बल्कि उनके योगदान को भी सम्मानित करेगा।"

Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल.. बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी, शेयर की PM के साथ तस्वीरें

Pranab Mukherjee Memorial in Rajghat New Delhi | sharmistha mukherjee 'X' Handle

Modified Date: January 8, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: January 8, 2025 12:07 am IST

Pranab Mukherjee Memorial in Rajghat New Delhi: नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्मृति में राष्ट्रीय स्मृति परिसर में एक स्मारक बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की।

Read More: CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भेंट कर भावुक हुए मुख्यमंत्री 

पीएम मोदी से मुलाकात और आभार व्यक्त

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रणब मुखर्जी जी के लिए स्मारक बनाने के फैसले के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। यह निर्णय हमारे परिवार के लिए बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि हमने इसके लिए कभी आग्रह नहीं किया था।”

 ⁠

मोदी सरकार का पत्र और सम्मानजनक पहल

Pranab Mukherjee Memorial in Rajghat New Delhi: शर्मिष्ठा ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें लिखा था कि “राष्ट्रीय स्मृति परिसर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए एक विशेष स्थल को स्वीकृति दी गई है।” इस पत्र के बाद शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद कहा।

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के इस उदार भाव ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। यह स्मारक न केवल प्रणब मुखर्जी जी की स्मृतियों को संरक्षित करेगा, बल्कि उनके योगदान को भी सम्मानित करेगा।”

Read More: Bijapur Naxalites Attack News: बीजापुर हमले पर दिल्ली में सियासत.. AAP ने कहा, ‘भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए’

प्रणब मुखर्जी का योगदान

Pranab Mukherjee Memorial in Rajghat New Delhi: प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे और उन्होंने देश की राजनीति में छह दशकों तक अपनी सेवाएं दीं। उनकी स्मृति में बनने वाला यह स्मारक उनके योगदान और देशप्रेम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह कदम न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown