प्रशांत किशोर ने राहुल-प्रियंका गांधी से की मुलाकात, सियासी गलियारों में शुरू हुई अटकलें
प्रशांत किशोर ने राहुल-प्रियंका गांधी से की मुलाकात, सियासी गलियारों में शुरू हुई अटकलें
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेताओं के बीच लंबी बैठक चली। इस बैठक के बाद अब सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है।
दरअसल पंजाब कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी पहले ही प्रशांत किशोर के पास है। ऐसे में प्रशांत किशोर की मुलाकात को अब उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों प्रशांत किशोर ने एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की थी।
Poll strategist Prashant Kishor meets Congress leader Rahul Gandhi at his residence in Delhi.
(File photos) pic.twitter.com/SrMYH3jGlY
— ANI (@ANI) July 13, 2021

Facebook



