Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ के चौथे दिन 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी.. 10 देशों के 21 प्रतिनिधि भी पहुंचे प्रयागराज
प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा अरैल में स्थित टेंट सिटी में की गई थी। महाकुंभ जो 13 जनवरी से शुरू हुआ था, 26 फरवरी तक चलेगा। प्रमुख स्नान तिथियां, जिनमें भारी भीड़ की संभावना है, उनमें 29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं।
Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates | Image- MAHAKUMBH X
Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates : प्रयागराज: प्रयागराज के पवित्र शहर में महाकुंभ के चौथे दिन त्रिवेणी संगम में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम 6 बजे तक 30 लाख से अधिक लोगों ने महाकुंभ में हिस्सा लिया और संगम में डुबकी लगाई। इसमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 20 लाख से अधिक अन्य तीर्थयात्री शामिल थे। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जिसमें 70 मिलियन से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 35 मिलियन से ज्यादा श्रद्धालु संगम पहुंचे थे।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए, प्रयागराज प्रशासन ने एक एआई-आधारित खोया-पाया केंद्र की स्थापना की है। मेला क्षेत्र के अतिरिक्त अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने एआई आधारित खोया-पाया केंद्र स्थापित किया है, जहां खोये हुए लोगों के लिए रहने, कपड़े और खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है। अब तक कोई भी ऐसा मामला नहीं आया है जिसमें हम बच्चों या खोए हुए लोगों को उनके परिजनों से न मिला पाए हों। इस कम्प्यूटरीकृत केंद्र से हमें बहुत अच्छा प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। अगर किसी मामले में हम किसी व्यक्ति को उसके परिवार से नहीं मिला पाते, तो प्रशासन अपने खर्च पर उसे उसके घर तक भेजता है।”
Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates : बुधवार को 10 देशों का एक 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अरैल टेंट सिटी पहुंचा। इस समूह को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार एवं लोक कूटनीति विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया था। प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। एएनआई से बातचीत करते हुए, गुयाना के दिनेश परसौद ने गंगा नदी में स्नान करने के बाद अपनी खुशी और संतुष्टि का इज़हार किया। उन्होंने कहा, “यह एक सपना सच होने जैसा है। मैं हमेशा से यहां आना चाहता था और गंगा में स्नान करना चाहता था। अब मेरी यह इच्छा पूरी हो गई।”
संयुक्त अरब अमीरात की सैली एल अजाब उन कई अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों में से एक हैं जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को अनुभव करने के लिए प्रयागराज की यात्रा की। इस समूह में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा यूएई के प्रतिनिधि शामिल थे। यह दर्शाता है कि इस आध्यात्मिक आयोजन ने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। बयान में कहा गया है कि योगी सरकार के नेतृत्व में आयोजित महाकुंभ ने इस बार वैश्विक स्तर पर खूब ध्यान खींचा है।
Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates : इन प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा अरैल में स्थित टेंट सिटी में की गई थी। महाकुंभ जो 13 जनवरी से शुरू हुआ था, 26 फरवरी तक चलेगा। प्रमुख स्नान तिथियां, जिनमें भारी भीड़ की संभावना है, उनमें 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं।
Maha Kumbh: Over 2.5 million devotees take holy dip at Triveni Sangam on fourth day
Read @ANI Story | https://t.co/2iHl0hPt3J#MahaKumbh #Devotees #TriveniSangam #HolyDip #Prayagraj pic.twitter.com/BiONUE5bZI
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



