छात्रों की भीड़ ने गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल….
छात्रों की भीड़ ने गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल : Pregnant bitch beaten to death by mob of students in southeast Delhi, video goes viral
illegal colonies
नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली में डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान के करीब 25 संदिग्ध छात्रों और कर्मचारियों ने एक गर्भवती कुतिया को प्रताड़ित करने के बाद पीट-पीट कर मार डाला। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पार्क में हुई इस नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़े : जिला अदालत के बारें में देश के प्रधान न्यायाधीश ने कही बड़ी बात, सुनकर नहीं होगा यकीन…
शिकायत के अनुसार संस्थान के दो भाई भी कथित तौर पर वरिष्ठ कर्मचारियों के निर्देश पर वहां मौजूद थे। जानवरों की यातना और हत्या के भयानक दृश्य वाला 15 मिनट लंबा यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। कार्यकर्ता और कुत्ता प्रेमी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिनके ओखला स्थित संस्थान का छात्र होने का शक है।

Facebook



