अनुकंपा आधार पर कार्यरत दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने को प्रारंभिक मंजूरी दी गई: पूर्वी दिल्ली नगर निगम

अनुकंपा आधार पर कार्यरत दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने को प्रारंभिक मंजूरी दी गई: पूर्वी दिल्ली नगर निगम

  •  
  • Publish Date - October 6, 2021 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने मार्च 2006 के अंत तक अनुकंपा के आधार पर काम करने वाले दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने के प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी दी है।

औपचारिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव को बाद में स्थायी समिति और भाजपा के नेतृत्व वाले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में लाने की आवश्यकता होगी।

ईडीएमसी ने एक बयान में कहा कि महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल और ईडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने 31 मार्च 2006 तक अनुकंपा के आधार पर काम करने वाले दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने के संबंध में प्रारंभिक मंजूरी दी है।

यह कदम अगले साल दिल्ली में होने वाले निकाय चुनाव से पहले उठाया गया है।

महापौर ने ईडीएमसी के दो जोन के सहायक आयुक्तों को नियमितीकरण के लिए पात्र लोगों की फाइलों को पूरा करने और आगे की प्रक्रिया के लिए मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है।

भाषा शफीक अर्पणा

अर्पणा