ओडिशा में पुरी रथ यात्रा की तैयारियां सात माह पहले ही प्रारंभ
ओडिशा में पुरी रथ यात्रा की तैयारियां सात माह पहले ही प्रारंभ
भुवनेश्वर, 14 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा की तैयारियां सात महीने पहले ही शुरू कर दी हैं ताकि इस विशाल उत्सव के लिए अच्छी व्यवस्था की जा सके। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले 2025 में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्य सचिव अनु गर्ग ने मंगलवार शाम को तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से पिछले साल की कमियों से सबक लेने और अगले त्योहार में उनसे बचने के लिए तैयारी करने को कहा।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने सभी विभागों से पिछले वर्षों की रथ यात्रा में हुई गलतियों को पहचानने और सुधारात्मक उपाय लागू करने का आग्रह किया है। इस भव्य आयोजन के लिए अभी सात महीने शेष हैं इसलिए एक ऐसी योजना बनाई जा सकती है जिससे पूरा पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।’’
बैठक में डीजीपी वाईबी खुरानिया, अग्निशमन विभाग के महानिदेशक सुधांशु सारंगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हेमंत शर्मा, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी, पुरी के जिलाधिकारी दिब्यज्योति परीदा और पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह पूछे जाने पर कि इस बार बैठक इतनी जल्दी क्यों आयोजित की गई, उन्होंने कहा, ‘‘हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। हर विभाग को अभी से ही पुख्ता योजनाएं बनाना शुरू कर देना चाहिए।’’
पिछले वर्ष रथ यात्रा पर्व के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा, रथ खींचने में देरी से भी श्रद्धालुओं में असंतोष व्याप्त हो गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल इस महोत्सव में लगभग 10 लाख लोगों ने भाग लिया था।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


