तीसरी लहर की तैयारी: दिल्ली सरकार 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी

तीसरी लहर की तैयारी: दिल्ली सरकार 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी

तीसरी लहर की तैयारी: दिल्ली सरकार 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: June 16, 2021 7:43 am IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए दिल्ली में 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सहायकों या सामुदायिक नर्सिंग सहायकों को ‘नर्सिंग’ और स्वास्थ्य रक्षा में दो सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 28 जून को 500 लोगों के पहले जत्थे के साथ यह प्रशिक्षिण शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी, स्वास्थ्य सहायकों को बुलाया जाएगा। जितने दिन वे काम करेंगे, उनके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों को 12वीं पास होना चाहिए और उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। प्रशिक्षण के लिए आवेदन 17 जून से ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में