राष्ट्रपति कोविंद ने थाईलैंड, रोमानिया, कजाखस्तान, तुर्की के राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार किया
राष्ट्रपति कोविंद ने थाईलैंड, रोमानिया, कजाखस्तान, तुर्की के राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार किया
नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को थाईलैंड, रोमानिया, तुर्की और कजाखस्तान के राजदूतों का परिचय पत्र डिजिटल माध्यम से आयोजित एक समारोह में स्वीकार किया। राष्ट्रपति भवन के एक बयान में यह जानकारी दी गई है ।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र सौंपने वालों में थाईलैंड के राजदूत पट्टारत हांगटांग, थाईलैंड की राजदूत डैनियेला मैरियाना सेंजोनोव टाने, रोमानिया के राजदूत नुरलान झाल्गासबायेव तथा तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल शामिल हैं ।
इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने सभी राजदूत/उच्चायुक्त को शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के इन सभी देशों के साथ मित्रवत् संबंध हैं और ‘‘हमारे रिश्ते शांति एवं समृद्धि की साझी सोच पर आधारित हैं ।’’
राष्ट्रपति ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा सामूहिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक बेहतरी’ सुनिश्चित करने के लिये भारत कोविड महामारी के खिलाफ समन्वित एवं निर्णायक प्रयासों में आगे रहा है ।
उन्होंने कहा कि ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत ने अनेक देशों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की आपूर्ति कर सहयोग दिया ।
भाषा दीपक दीपक माधव
माधव

Facebook



