राष्ट्रपति मुर्मू ने इजराइली राष्ट्रपति और यहूदी समुदाय को ‘रोश हशनाह’ की मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति मुर्मू ने इजराइली राष्ट्रपति और यहूदी समुदाय को ‘रोश हशनाह’ की मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति मुर्मू ने इजराइली राष्ट्रपति और यहूदी समुदाय को ‘रोश हशनाह’ की मुबारकबाद दी
Modified Date: September 23, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: September 23, 2025 5:11 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इजराइल के अपने समकक्ष इसहाक हार्जोग और यहूदी समुदाय को यहूदी नव वर्ष ‘रोश हशनाह’ की मुबारकबाद दी।

मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महामहिम इसहाक हार्जोग, भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से मैं आपको और यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की मुबारकबाद देती हूं। मैं यह कामना करती हूं कि नववर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’’

यहूदी नव वर्ष दो दिनों तक मनाया जाता है।

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दुनिया भर के यहूदी समुदाय, अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइल के लोगों को ‘रोश हशनाह’ की शुभकामनाएं दीं थीं।

भाषा प्रीति माधव

माधव


लेखक के बारे में