राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-उल-फ़ित्र की बधाई दी

राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-उल-फ़ित्र की बधाई दी

राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-उल-फ़ित्र की बधाई दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: May 3, 2022 12:22 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों को ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर बधाई दी तथा उनसे मानवता की सेवा करने और जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लेने की अपील की ।

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक ! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा के लिए समर्पित करने तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।’’

 ⁠

भाषा दीपक दीपक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में