राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
Modified Date: June 27, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: June 27, 2025 10:40 am IST

पुरी, 27 जून (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ‘आस्था और विश्वास का संगम है, जो भक्ति व संस्कृति पर आधारित है।”

ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी रथ यात्रा के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

 ⁠

उत्सव के तहत भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर में अपनी मौसी के घर के लिए अपने नौ दिवसीय प्रवास की शुरुआत करने वाले हैं।

राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पवित्र रथ यात्रा के अवसर पर मैं भारत और विदेश में रहने वाले भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। रथ पर भगवान बलभद्र, भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन को देखकर लाखों भक्तों को दिव्य आनंद की अनुभूति होती है।’

मुर्मू ने कहा, “इस पावन अवसर पर मेरी महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण बना रहे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। आस्था और भक्ति का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!’

शाह ने कहा, ‘जय श्री जगन्नाथ…श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा आस्था और विश्वास का संगम है, जो भक्ति, संस्कृति पर आधारित है। यह संस्कृति और परंपरा को साथ-साथ सहेज कर आगे बढ़ने में हमारा मार्गदर्शन करती है।’

उन्होंने सभी के कल्याण की कामना की और भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और मां सुभद्रा से सभी की प्रगति व कल्याण के लिए प्रार्थना की।

ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक और अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में