राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद किया
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद किया
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद किया।
मोदी ने मुखर्जी को ‘‘एक कद्दावर राजनेता और असाधारण विद्वान’’ के रूप में याद किया और कहा कि वर्षों के अपने संवाद के दौरान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति से बहुत कुछ सीखने को मिला।
राष्ट्रपति मुर्मू ने मणिपुर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि मुखर्जी ने सांसद, मंत्री और बाद में राष्ट्रपति के रूप में अपनी अनेक भूमिकाओं में लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वह एक कद्दावर राजनेता और असाधारण विद्वान थे। उन्होंने दशकों के अपने सार्वजनिक जीवन में अटूट समर्पण के साथ भारत की सेवा की। प्रणब बाबू की स्पष्ट सोच ने हर कदम पर हमारे लोकतंत्र को समृद्ध किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इतने वर्षों तक हमारे बीच हुए संवाद के दौरान मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुखर्जी ने हर भूमिका में गहन बुद्धिमत्ता, समृद्ध अनुभव और अनुकरणीय नेतृत्व का परिचय दिया, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सरकारी निर्णयों का मार्गदर्शन हुआ और भारत के संसदीय लोकतंत्र की नींव मजबूत हुई।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश

Facebook



