पिछली सरकारों ने शहरों की उपेक्षा की, प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी विकास योजनाएं शुरू कीं : फडणवीस
पिछली सरकारों ने शहरों की उपेक्षा की, प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी विकास योजनाएं शुरू कीं : फडणवीस
(फाइल फोटो के साथ)
छत्रपति संभाजीनगर, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दावा किया कि पिछली सरकारों ने शहरों में विकास की उपेक्षा की, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहरी क्षेत्रों के लिए योजनाएं शुरू कीं क्योंकि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 65 प्रतिशत हिस्सा शहरी क्षेत्रों से आता है।
फडणवीस ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार के अंतिम दिन छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण में एक रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों ने गांवों पर ज़्यादा ध्यान दिया, क्योंकि देश की ज़्यादातर आबादी वहीं रहती थी, लेकिन उन्होंने शहरों में रहने वाले लोगों के बारे में कभी नहीं सोचा। लोग अब स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए शहरों की ओर जा रहे हैं तथा शहरों का भी विकास हो रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 65 वर्षों से शहरों के लिए कोई योजना नहीं थी, जिसके कारण अतिक्रमण और झुग्गी-झोपड़ियां बनीं, पानी और कचरे की समस्या पैदा हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों और गांवों को समान महत्व दिया। देश की जीडीपी का कम से कम 65 प्रतिशत शहरों से आता है। इसलिए उन्होंने शहरों के लिए स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत शहरी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) और हर घर जल जैसी योजनाएं शुरू कीं। महाराष्ट्र को शहरों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये मिले।’’
मुख्यमंत्री ने पैठण में आवास योजना के अंतर्गत 2,000 मकान स्वीकृत करने तथा नुकसान से बचने के लिए बाढ़-रोधी उपाय करने का वादा किया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



