इस हालत में घूम रहा था मंदिर का पुजारी, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
इस हालत में घूम रहा था मंदिर का पुजारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! priest of the temple was walking around wearing a burqa
कोझिकोड: जिले के कोयिलैंडी में बुर्का पहनकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे मंदिर के एक पुजारी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि जिष्णु नंबूथिरी (28) को ऑटो चालकों ने सात अक्टूबर को कोयिलैंडी जंक्शन पर पकड़ा था। उन्होंने कहा, ”आम लोगों ने पुजारी को बुर्के में घूमते हुए देखने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, पुजारी के खिलाफ किसी तरह के अपराध की कोई शिकायत नहीं थी। इसलिए, परिजनों के थाने पहुंचने के बाद हमने उसे जाने की अनुमति दे दी।”
कोयिलैंडी में मेप्पयूर के पास स्थित मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का इसलिए पहना था, क्योंकि वह चेचक से पीड़ित है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में चेचक का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने पुजारी का नाम, पता और अन्य जानकारी की पड़ताल के बाद उसे छोड़ दिया।

Facebook



