दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालय दो दिन बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री केजरीवाल |

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालय दो दिन बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालय दो दिन बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री केजरीवाल

:   Modified Date:  November 2, 2023 / 09:20 PM IST, Published Date : November 2, 2023/9:20 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार रात घोषणा की कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ प्रदूषण के बढ़ते स्तर मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।”

दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

पंजाबी बाग (439), द्वारका सेक्टर-8 (420), जहांगीरपुरी (403), रोहिणी (422), नरेला (422), वजीरपुर (406), बवाना (432), मुंडका (439), आनंद विहार (452) और न्यू मोती बाग (406) सहित शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।

जिन क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers