मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- 69 साल तक अन्याय करने के बाद आज ‘न्याय’ की याद आई

मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- 69 साल तक अन्याय करने के बाद आज 'न्याय' की याद आई

  •  
  • Publish Date - April 13, 2019 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु के थेनी में आम सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा है कि 69 साल अन्याय करने के बाद कांग्रेस को अब ‘न्याय’ की याद आई है। कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसते प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ये मान चुकी है कि उसने 69 साल तक अन्याय ही किया है। इसलिए वो न्याय की बात कर रही है।

पढ़ें- शोपियां में दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

मोदी ने भाजपा और एआईएडीएमके के प्रगाढ़ रिश्तों की मिसाल पेश कर जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनपर गर्व महसूस किया। पीएम ने पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम और उनके बेटे पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिता वित्तमंत्री बने और बेटे ने देश का लूटा। जब भी सरकार में रहे हमेशा लूटते रहे।

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मुलायम सिंह पर जमकर बरसी जयाप्रदा, आजम खान को बताया पार्टी छोड़..

पीएम ने महागठबंधन को लेकर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस और उनके महामिलावटी दोस्त सिर्फ भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। उन्होंने एमके स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कुछ दिनों पहले डीएमके सुप्रीमो ने नामदार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं था। उनके महामिलावटी दोस्त भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे सभी पीएम बनना चाहते थे।’