प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड और ओडिशा जाएंगे, जानें पीएम के दौरे की खास बातें

प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड और ओडिशा जाएंगे, जानें पीएम के दौरे की खास बातें

  •  
  • Publish Date - January 5, 2019 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे। मोदी झारखंड में मंडल बांध परियोजना और कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे।

पढ़ें-ईडी ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की थाईलैंड स्थित फैक्ट्री को किया कुर्क

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वह एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा जाएंगे। ओडिशा में मोदी बारीपादा में वह आईओएल की एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर खंड और बालासोर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पढ़ें- लालू यादव की याचिका पर रांची हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, इलाज क.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 46 साल पुरानी उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के रुके कार्य की आधारशिला रखकर फिर से शुरुआत करेंगे। उत्तर कोयल जलाशय का काम पूरा करने के लिए एक लंबी कवायद के बाद इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 05 जनवरी को होने का कार्यक्रम बना है। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से त्रिपुरा की यात्रा पर होंगे। यहां जारी एक बयान के अनुसार वह इस यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह शनिवार को त्रिपुरा में पार्टी के ‘‘पन्ना प्रमुख’’ के सम्मेलन को संबोधित करेंगे