प्रधानमंत्री मोदी, बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी ‘पोइला बोइशाख’ की बधाई |

प्रधानमंत्री मोदी, बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी ‘पोइला बोइशाख’ की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी, बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी ‘पोइला बोइशाख’ की बधाई

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 11:57 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 11:57 am IST

कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाली नववर्ष ‘पोइला बोइशाख’ के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पोइला बोइशाख की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं कामना करता हूं कि इस वर्ष आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों। मैं सभी की सफलता, खुशी, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। शुभो नबो बरषो!’

शाह ने भी लोगों को ‘पोइला बोइशाख’ की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘शुभो नबो बरषो! ‘पोइला बोइशाख’ के अवसर पर हमारे बंगाली बहनों और भाइयों को बधाई। जैसे हम सभी अपनी जीवंत परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत करते हैं, वैसे ही यह अवसर हर किसी के जीवन में अधिक सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान लेकर आए।’

कोलकाता में राजभवन की ओर से एक बयान में कहा गया है, ‘पोइला बोइशाख’ के पावन अवसर पर माननीय राज्यपाल ने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि बंगाली नववर्ष सभी के जीवन को रोशन करे।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। यह साल सभी के जीवन को रोशन करे। बंगाल का हर व्यक्ति शांति और सद्भाव के बंधन में बंधे। सभी को शुभकामनाएं।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)