PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी आज झारखंड में भरेंगे हुंकार, इन दो जगहों पर लेंगे सभा, राजधानी में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी आज झारखंड में भरेंगे हुंकार, इन दो जगहों पर लेंगे सभा, Prime Minister Narendra Modi will address two election rallies in Jharkhand Today
PM Modi On Congress | Photo Credit: File
रांची: PM Modi Jharkhand Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को चुनावी राज्य झारखंड में एक वृहद रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। एक भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर एक बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।
PM Modi Jharkhand Visit उन्होंने बताया कि फिर वह रांची में एक वृहद रोड शो करेंगे।’’ रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। मोदी बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे। गुमला में वह भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे।
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Facebook



