रायबरेली (उप्र), 16 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित अभद्रता को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘आप’ का अंदरूनी मसला है और इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही कोई फैसला लेंगे।
प्रियंका ने रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में मालीवाल के साथ कथित अभद्रता को लेकर कहा, ‘मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी रहती हूं। चाहे वह किसी भी पार्टी की हों। यह आम आदमी पार्टी का मामला है और वही इस पर निर्णय लेगी।’
प्रियंका ने कहा, ‘किसी भी महिला के साथ अभद्र व्यवहार हो, कोई भी अत्याचार हो तो मैं उस महिला के पक्ष में खड़ी हूं और बोलूंगी। वह (मालीवाल) किसी और पार्टी में हैं, वह बात करेंगी तो मैं (मुद्दे पर बात) करुंगी। अगर ऐसा हुआ है और केजरीवाल जी को मालूम है तो केजरीवाल जी सही कार्रवाई करेंगे। इसका समाधान खोजेंगे।’
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वह 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर गई थीं, जहां केजरीवाल के सहायक विभव कुमार ने उनके साथ अभद्रता की थी।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)