Contract Employee Regularization News: संविदा कर्मचारी होंगे नियमित! तैयारियों में जुटी सरकार, विभागों से मांगी गई जानकारी

Contract Employee Regularization News: संविदा कर्मचारी होंगे नियमित! तैयारियों में जुटी सरकार, विभागों से मांगी गई जानकारी

Contract Employee Regularization News: संविदा कर्मचारी होंगे नियमित! तैयारियों में जुटी सरकार, विभागों से मांगी गई जानकारी

Contract Employees Regularization Order High Court: संविदा कर्मचारियों की हो गई चांदी / Image Source: IBC 24 Customized

Modified Date: February 18, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: February 18, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू
  • भा.ज.पा. का 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा
  • दिल्ली सरकार ने संविदा कर्मचारियों की सूची तैयार करने का आदेश दिया

नई दिल्ली: Contract Employee Regularization News देश की राजधानी दिल्ली में संविदा आधार पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को जल्द ही नियमितीकरण का तोहफा मिल सकता है। भाजपा के सत्ता में आने के मद्देनजर, दिल्ली सरकार के विभागों ने वहां काम कर रहे सभी संविदा और अल्पकालिक कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है, जो भर्ती नीति में भविष्य में बदलाव का संकेत है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

Contract Employee Regularization News दरअसल, विस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने की प्रक्रिया में है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल में एक आदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों और सलाहकारों का ब्योरा मांगा है।

 ⁠

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

आदेश में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों/सचिवों से अनुरोध है कि वे अनुबंधित कर्मचारियों, परामर्शदाताओं और अल्पकालिक आधार पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों (यदि कोई हो) की सूची तुरंत सेवा विभाग को सौंपें ताकि उनके बारे में एक जगह जानकारी हो और सक्षम प्राधिकारी से आगे के निर्देश प्राप्त किए जा सकें।’’ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने ‘‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’’ में राष्ट्रीय राजधानी में 50,000 युवाओं को समयबद्ध तरीके से सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।