सीमा विवाद को लेकर झड़प के बाद ओडिशा के गांवों में निषेधाज्ञा लागू

सीमा विवाद को लेकर झड़प के बाद ओडिशा के गांवों में निषेधाज्ञा लागू

सीमा विवाद को लेकर झड़प के बाद ओडिशा के गांवों में निषेधाज्ञा लागू
Modified Date: November 6, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: November 6, 2025 5:06 pm IST

भुवनेश्वर, छह नवंबर (भाषा) ओडिशा में खुर्दा जिला प्रशासन ने दो गांवों के निवासियों के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बाघामारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओस्तापुर और कोटापल्ला गांवों के निवासी बुधवार रात को लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद पर तीखी बहस के बाद हिंसा पर उतारु हो गए।

सूत्रों ने बताया कि यह विवाद दोनों गांवों की सीमा को चिह्नित करने वाले एक नाम-पट्ट लगाने को लेकर हुआ था।

 ⁠

इस झड़प के दौरान सड़क के किनारे की तीन से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं और कई लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

खुर्दा की अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम) साफाल्या मंदिता प्रधान द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ओस्तापुर-कोटापल्ला क्षेत्र में हनुमान वाटिका से लेकर बारिका पोखरी तक निषेधाज्ञा लगाई गई है। दोनों गांवों के निवासियों को अगले आदेश तक दुकानें न खोलने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा न होने का निर्देश दिया गया है।

अगस्त में भी इसी क्षेत्र में हिंसा की इसी तरह की घटना होने के बाद निषेधाज्ञा लागू की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में करीब 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में