उत्तराखंड में नयी पर्यटन नीति के तहत 5500 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति पर:धामी

उत्तराखंड में नयी पर्यटन नीति के तहत 5500 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति पर:धामी

उत्तराखंड में नयी पर्यटन नीति के तहत 5500 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति पर:धामी
Modified Date: November 11, 2025 / 12:53 am IST
Published Date: November 11, 2025 12:53 am IST

देहरादून, 10 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि नई पर्यटन नीति बनने के बाद राज्य में 207 से अधिक निवेशकों की 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं प्रगति पर हैं ।

यहां पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन चारधाम यात्रा और उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे जादूंग, दारमा घाटी, पंचाचुली बेस कैम्प में भी गतिविधियां प्रारंभ की गई हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना से हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 8,000 से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया गया है ।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण से टूर गाइड, टूर मैनेजर, ‘नैचुरलिस्ट एवं स्ट्रीट फूड वेंडर’ जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, तीर्थाटन के साथ साहसिक पर्यटन का भी केंद्र बन रहा है और चमोली से टिहरी झील तक, मसूरी से मुनस्यारी तक, प्रत्येक घाटी में रोमांच का नया संसार बस रहा है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे रोमांचक खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए साहसिक खेलों के क्षेत्र में नए अवसर खोले गए हैं।

भाषा दीप्ति शोभना

शोभना


लेखक के बारे में