पर्यटन को बढ़ावा: फिल्म महोत्सव के आयोजन, डिजिटल अभियान समेत कई पहल कर रही है दिल्ली सरकार
पर्यटन को बढ़ावा: फिल्म महोत्सव के आयोजन, डिजिटल अभियान समेत कई पहल कर रही है दिल्ली सरकार
(श्रुति भारद्वाज)
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार शहर के कई ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाले वाहन (फूड ट्रक) तैनात करने और स्मारकों के आसपास छायेदार क्षेत्र बनाने से लेकर फिल्म महोत्सव के आयोजन और डिजिटल अभियान चलाने तक कई पहल कर रही है।
दिल्ली के कला, संस्कृति, भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आगंतुकों के अनुभव को बदलने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से इन प्रयासों का उद्देश्य दिल्ली को एक अधिक आकर्षक और पर्यटक-अनुकूल गंतव्य बनाना है।
कपिल मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों के आसपास छायेदार क्षेत्र बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि पर्यटक धूप से राहत पा सकें। फिलहाल इन स्थलों पर उनके बैठने और आराम करने के लिए बहुत अधिक स्थान नहीं हैं। ’’
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यटकों की संतुष्टि में सुधार के लिए पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को बढ़ाना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर पर्यटकों के लिए खाने-पीने के विकल्प उपलब्ध हों, तो वे अधिक समय तक रुकेंगे। जल्द ही कई स्मारक स्थलों पर विविध प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराने वाले ‘फूड ट्रक’ तैनात किए जाएंगे। ’’
इन प्रयासों के अलावा, सरकार दिल्ली के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए एक डिजिटल प्रचार अभियान भी शुरू करेगी।
लोकप्रिय ‘खुशबू गुजरात की’ अभियान का उदाहरण देते हुए मिश्रा ने कहा कि आने वाले महीनों में दिल्ली में भी इसी तरह के ब्रांडिंग प्रयास शुरू किए जाने की उम्मीद है।
मंत्री ने कहा कि विपणन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए, व्यापक सांस्कृतिक सहभागिता पहल के तहत पर्यटन स्थलों पर संगीत समारोहों और फिल्म समारोहों जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला की योजना बनाई जा रही है।
जामा मस्जिद के निकट उर्दू बाजार क्षेत्र से उर्दू भाषा के धीरे-धीरे ‘गायब’ होने के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि भाषा को संरक्षित करने के प्रयासों के तहत उर्दू में पुस्तकों के लिए समर्पित पुस्तकालय खोलने की योजना बनाई जा रही है।
मिश्रा ने कहा कि एक अन्य प्रमुख सांस्कृतिक कदम के तहत दिल्ली सरकार एक गैर सरकारी संगठन संस्कृत भारती के साथ मिलकर संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



