सीमा पर कंटीले तार की बाड़ के नए डिजाइन का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष विचाराधीन : बीएसएफ आईजी
सीमा पर कंटीले तार की बाड़ के नए डिजाइन का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष विचाराधीन : बीएसएफ आईजी
अगरतला, 30 नवंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) अलोक कुमार चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार की बाड़ के नए डिजाइन का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष विचाराधीन है।
भारत की बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जिसमें से त्रिपुरा से लगती सीमा 856 किलोमीटर है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) के अधिकांश स्थानों पर कंटीले तार की बाड़ पुरानी हो चुकी है। त्रिपुरा में मौसम की स्थिति (भारी वर्षा) ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ को प्रभावित किया है। हम पुरानी बाड़बंदी को बदलने की प्रक्रिया में हैं।’’
चक्रवर्ती ने कहा कि नई और बेहतर बाड़ लगाने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय (एमएचए) के समक्ष विचाराधीन है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम आशान्वित हैं कि सीमा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए नई डिजाइन की बाड लगाने का काम जल्द प्रारंभ हो जाएगा।’’
उन्होंने दावा किया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति ‘सामान्य’ है।
बीएसएफ आईजी ने कहा कि भारतीय सीमा रक्षक और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के बीच संबंध बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक हैं।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत

Facebook



