14 Hours Duty Proposel: आदमी है या मशीन?.. कंपनियों ने सरकार से मांगी कर्मचारियों से 14 घंटे काम कराने की इजाजत, शुरू हुआ बवाल

बताया जाता है कि इसको लेकर हाल ही एक प्रारंभिक बैठक हुई है। अब जल्द ही इसको लेकर आगे का फैसला लिया जा सकता है। प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल जल्द ही चर्चा कर सकता है।

14 Hours Duty Proposel: आदमी है या मशीन?.. कंपनियों ने सरकार से मांगी कर्मचारियों से 14 घंटे काम कराने की इजाजत, शुरू हुआ बवाल

Proposal to increase working hours from 12 to 14 hours

Modified Date: July 21, 2024 / 04:50 pm IST
Published Date: July 21, 2024 4:50 pm IST

Proposal to increase working hours from 12 to 14 hours

बेंगलुरु: कर्नाटक में स्थित आईटी की कंपनियों ने वहां की कांग्रेस सरकार से मिलकर उसे एक प्रस्ताव सौंपते हुए मांग की है कि कंपनियों में काम के घंटे को 8 से बढ़ाकर 14 घंटे कर दिए जाएं। कांग्रेस सरकार के इस कदम का कर्मचारियों ने कड़ा विरोध करते हुए स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और छंटनी की चिंताओं को अमानवीय करार दिया है।

BJP opposed the proposal of Karnataka government

Read More: Student Protest for Reservation : इन लोगों को अब नहीं मिलेगा 30% आरक्षण, मेरिट के आधार पर होगी 93% पदों पर भर्ती, यहां के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 

इस पूरे प्रकरण पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “कर्नाटक सरकार ने लोगों को एक और झटका दे दिया है, सरकार का प्रपोजल है कि आईटी कर्मचारियों का वर्किंग आवर को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 से 14 घंटे कर दिया जाए। इसका मतलब ये है कि पानी, पेट्रोल, डीजल, दूध, बिजली बिल, बस और सिनेमा का किराया बढ़ाए जाने के बाद अब आम आदमी को ज्यादा काम करना पड़ेगा। इसका सीधा असर ये होगा कि जो 3 शिफ्ट चलती है, वो अब दो शिफ्ट में हो जाएगी। इसके साथ एक शिफ्ट में काम करने वाले एक तिहाई लोग बेरोजगार हो जाएंगे।”

 ⁠

Will the working hours increase in IT companies?

दरसअल एक मशहूर मीडिया संस्थान ने सूत्रों के जरिए दावा किया गया है कि सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार 1961 के राज्य सरकार कर्नाटक दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम में संशोधन करने पर विचार कर रही है। आईटी कंपनियां भी सरकार से चाहती हैं कि सरकार उनके प्रस्ताव को संशोधन में शामिल किया जाए, ताकि कानूनी तौर पर काम के घंटे 14 घंटे यानि कि (12+2 घंटे का ओवर टाइम) हो जाए। आईटी क्षेत्र के नए प्रस्ताव में कहा गया है कि IT/ITES/BPO के सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को लगातार तीन माह में 12 घंटे से अधिक यानि कि करीब 125 घंटे से अधिक काम करने की आवश्यकता हो सकती है।

Read Also: Bangladesh Reservation Protest: सरकारी नौकरियों में घटाया गया आरक्षण.. 56 से किया गया 7 फ़ीसदी.. अब 93 फ़ीसदी नौकरी सिर्फ मेरिट के आधार पर

बताया जाता है कि इसको लेकर हाल ही एक प्रारंभिक बैठक हुई है। अब जल्द ही इसको लेकर आगे का फैसला लिया जा सकता है। प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल जल्द ही चर्चा कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown