बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या के विरोध में जम्मू में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या के विरोध में जम्मू में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या के विरोध में जम्मू में प्रदर्शन
Modified Date: December 23, 2025 / 02:21 pm IST
Published Date: December 23, 2025 2:21 pm IST

जम्मू, 23 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि या तो हिंदुओं को भारत लाया जाए या वहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

वकीलों ने यह भी मांग की कि अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों को जम्मू से निकाला जाए।

बार के अध्यक्ष निर्मल के. कोतवाल ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर बार-बार हो रहे हमलों और हत्याओं की निंदा करते हैं। हम हिंदुओं की सुरक्षा चाहते हैं। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को यह संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बंद हों।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसके दो समाधान हैं – या तो हिंदुओं को भारत लाया जाए या वहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हमारा देश ऐसा करने में सक्षम है।’’

बांग्लादेश में 18 दिसंबर को कपड़े की एक फैक्ट्री में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह के बालुका में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को आग लगा दी।

पुलिस के मुताबिक, दास को पहले फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने पीटा और फिर एक पेड़ से लटका दिया। भीड़ ने उसके शव को ढाका-मैमनसिंह राजमार्ग के पास छोड़ दिया और बाद में उसे आग लगा दी।

इस बीच, ‘शिवसेना डोगरा फ्रंट’ ने भी जम्मू के रानी पार्क इलाके में बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं की निंदा करते हैं। वहां हिंदुओं को मारा जा रहा है, जबकि जम्मू में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों को सुविधाएं दी जा रही हैं।’’

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के बैनर तले कई हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने राजौरी जिले के पंजा चौक पर हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला भी फूंका गया।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में