पुडुचेरी, 31 मार्च (भाषा) पुडुचेरी के नजदीक एक गांव में रविवार को नहर से गाद निकाल रहे तीन मजदूरों की नहर से सटे एक परिसर की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई।
घटना में घायल पांच अन्य श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया है।
उपराज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि थेंगाईथिट्टू गांव में हुई घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने तीन श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सभी सुरक्षा उपायों की योजना बनाई जानी चाहिए और उन्हें लागू किया जाना चाहिए।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वह अस्पताल में भर्ती सभी घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
भाषा
योगेश धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)