पुडुचेरी के व्यवसायी ने 20 करोड़ रुपये की क्रिसमस-नववर्ष बंपर लॉटरी जीती

पुडुचेरी के व्यवसायी ने 20 करोड़ रुपये की क्रिसमस-नववर्ष बंपर लॉटरी जीती

पुडुचेरी के व्यवसायी ने 20 करोड़ रुपये की क्रिसमस-नववर्ष बंपर लॉटरी जीती
Modified Date: February 2, 2024 / 08:41 pm IST
Published Date: February 2, 2024 8:41 pm IST

तिरुवनंतपुरम, दो फरवरी (भाषा) पुडुचेरी के एक व्यवसायी को केरल में 20 करोड़ रुपये की क्रिसमस-नववर्ष बंपर लॉटरी का भाग्यशाली विजेता घोषित किया गया है। यह केरल में दूसरा सबसे बड़ा लॉटरी पुरस्कार है।

पुडुचेरी का यह कारोबारी सबरीमला तीर्थयात्रा के लिये तिरुवनंतपुरम में मौजूद था।

आवश्यक दस्तावेजों के साथ तिरुवनंतपुरम में लॉटरी निदेशालय को पुरस्कार वाला टिकट सौंपते समय विजेता व्यक्ति ने मीडिया को अपना नाम या पता बताने से इनकार कर दिया।

 ⁠

पुरस्कार विजेता ने पद्मनाभ स्वामी मंदिर के लक्ष्मी सेंटर ईस्ट नाडा के एक उप-एजेंट से लॉटरी के टिकट खरीदे थे।

हालांकि, पुडुचेरी के व्यवसायी ने लॉटरी पुरस्कार के परिणाम को गुप्त रखा और शुक्रवार को लॉटरी निदेशालय से संपर्क किया।

लॉटरी निदेशालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘निदेशालय के बाहर मीडियाकर्मी थे और उन्हें देखकर वह घबरा गए और उन्होंने हमसे उनका नाम या पता साझा नहीं करने का अनुरोध किया।’’

क्रिसमस-नववर्ष बंपर थिरुवोनम बंपर के बाद दूसरा सबसे अधिक पुरस्कार राशि वाली लॉटरी है।

इस साल क्रिसमस-नववर्ष बंपर लॉटरी में पहला पुरस्कार 20 करोड़ रुपये का था जबकि दूसरे पुरस्कार के रूप में 20 लोगों में से प्रत्येक को एक करोड़ रुपये का दिया गया।

प्रथम पुरस्कार के विजेता को करों और एजेंट के कमीशन में कटौती के बाद लगभग 12 करोड़ रुपये मिलेंगे।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में