पुडुचेरी पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय की जनसभा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

पुडुचेरी पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय की जनसभा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

पुडुचेरी पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय की जनसभा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
Modified Date: December 8, 2025 / 09:37 am IST
Published Date: December 8, 2025 9:37 am IST

पुडुचेरी, आठ दिसंबर (भाषा) पुडुचेरी पुलिस ने नौ दिसंबर को ‘एक्सपो ग्राउंड’ में आयोजित ‘तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी-कानून और व्यवस्था) आर. कलैवनन ने रविवार को रोड शो की अनुमति नहीं मिलने के बाद भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा संबंधित ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों के तहत जनसभा में उपस्थिति को टीवीके के अनुरोध पर 5,000 लोगों तक ही सीमित किया गया है।

 ⁠

पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के निवासियों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित किया गया है और उनसे असुविधा से बचने के लिए पुडुचेरी की यात्रा न करने का आग्रह किया गया है।

दिशा-निर्देश में कहा गया है, ‘‘बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को कार्यक्रम स्थल में अनुमति नहीं मिलेगी।’’

एसएसपी ने बताया कि अंदर केवल वैध क्यूआर कोड पास वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था मरीना, स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे और पुराने बंदरगाह क्षेत्र में होगी। आयोजकों को पीने का पानी, शौचालय, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवाओं की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने टीवीके को रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और केवल जनसभा की अनुमति दी गई थी।

भाषा

सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में