Vande Matram Debate in Parliament: लोकसभा में ‘वन्दे मातरम’ पर चर्चा शुरू.. PM मोदी बोले, ‘वंदे मातरम’ का स्मरण करना हम सबका सौभाग्य है”.. सुनें Live
उन्होंने कहा, "जिस मंत्र, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था उस वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबका सौभाग्य है।"
Vande Matram Debate in Parliament || Image- IBC24 News Archive
- संसद में वंदे मातरम् पर विशेष बहस
- पीएम मोदी का प्रेरणादायी संबोधन
- 150 वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा
Vande Matram Debate in Parliament: नई दिल्ली: आज संसद में वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विशेष चर्चा में हिस्सा ले रहें है। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि, “मैं सभी का आभार करता हूं कि हमने इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक सामूहिक चर्चा का रास्ता चुना है।”
‘वंदे मातरम् का स्मरण हम सबका सौभाग्य’ : PM मोदी
Vande Matram Debate in Parliament: उन्होंने कहा, “जिस मंत्र, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था उस वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबका सौभाग्य है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं।” सुनें लाइव
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



