पंजाब: आप के हरमीत सिंह संधू ने तरनतारन उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
पंजाब: आप के हरमीत सिंह संधू ने तरनतारन उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
तरनतारन, 17 अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद थे।
तरनतारन विधानसभा सीट आप के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन होने के कारण खाली हो गई थी।
संधू के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, मान ने उनके लिए एक रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम कभी भी धर्म, नफ़रत और समाज को बांटने के नाम पर वोट नहीं मांगते। हम अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने की बात करते हैं।’
कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मान ने उन पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया।
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 55,000 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और पंजाब के 90 प्रतिशत परिवारों के बिजली बिल शून्य आ रहे हैं।
हाल में आई बाढ़ के बारे में मान ने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवज़ा देगी, जो देश में सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा, ‘हम बाढ़ प्रभावित लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाएंगे।’
जुलाई में आप में शामिल हुए संधू तरनतारन सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह 2002 में निर्दलीय और 2007 व 2012 में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे। हालांकि, 2017 और 2022 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में आप के कश्मीर सिंह सोहल ने शिअद के हरमीत सिंह संधू को 13,000 से अधिक मतों से हराया था।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



