पंजाब: कृषि मंत्री ने गिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

पंजाब: कृषि मंत्री ने गिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

पंजाब: कृषि मंत्री ने गिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
Modified Date: April 8, 2023 / 10:05 pm IST
Published Date: April 8, 2023 10:05 pm IST

चंडीगढ़, आठ अप्रैल (भाषा) पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शनिवार को एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया और किसानों से कहा कि वे खराब मौसम के कारण फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए किए जा रहे विशेष क्षेत्र निरीक्षण के दौरान कोई अनुचित व्यवहार मिलने पर इस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

धालीवाल ने कहा कि वे स्वयं खेतों में जाकर गिरदावरी कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खराब मौसम के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 ⁠

धालीवाल ने यहां एक बयान में कहा, ‘मेरा प्रयास है कि हर किसान को उचित मुआवजा मिले, लेकिन अगर किसी किसान को गिरदावरी प्रक्रिया में अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़े, तो संबंधित किसान बिना किसी हिचकिचाहट के 9309388088 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।’

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में