पंजाब विधानसभा: सदन ने चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पंजाब विधानसभा: सदन ने चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पंजाब विधानसभा: सदन ने चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: December 31, 2025 / 12:37 am IST
Published Date: December 31, 2025 12:37 am IST

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को दसवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र चार साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधानसभा ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी और माता गुजरी, बाबा जीवन सिंह, बाबा संगत सिंह और दीवान टोडरमल को भी याद किया।

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये सर्वोच्च बलिदान समाज को अत्याचार के आगे कभी न झुकने और सिद्धांतों पर दृढ़ रहने की सीख देते हैं।

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को पूरी गरिमा और तैयारियों के साथ मनाया।

राज्य विधानसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए मान ने कहा कि साहिबजादों के महान बलिदानों का संपूर्ण मानवता के इतिहास में एक विशिष्ट स्थान है।

भाषा संतोष गोला

गोला


लेखक के बारे में