पंजाब : आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास के विरोध में फगवाड़ा में बंद

पंजाब : आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास के विरोध में फगवाड़ा में बंद

पंजाब : आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास के विरोध में फगवाड़ा में बंद
Modified Date: January 28, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: January 28, 2025 4:22 pm IST

फगवाड़ा, 28 जनवरी (भाषा) पंजाब के अमृतसर में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास के विरोध में फगवाड़ा में मंगलवार को दलित संगठनों के बंद के आह्वान पर बाजार बंद रहे।

विभिन्न दलित संगठनों के सदस्यों ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास की कड़ी निंदा की।

पुलिस ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर स्थित टाउन हॉल में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के आरोप में रविवार को मोगा जिले के धर्मकोट निवासी आकाश सिंह को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक व्यक्ति स्टील की सीढ़ी के सहारे प्रतिमा पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में हथौड़ा है और वह हथौड़े से प्रतिमा पर कई बार वार करता है।

उस व्यक्ति ने संविधान की प्रतिकृति को भी नुकसान पहुंचाया, जो प्रतिमा का हिस्सा है। बाद में उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

फगवाड़ा में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

वे यहां गुरु हरगोबिंद नगर में आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और वहां से उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडर ब्रिज तक मार्च निकाला।

उन्होंने सर्विस रोड को अवरुद्ध कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप यातायात बाधित हो गया। यातायात को बाद में वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया।

दलित संगठनों के ‘फगवाड़ा बंद’ आह्वान के कारण सभी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग की। उन्होंने रैली को भी संबोधित किया और इस घटना के पीछे की कथित साजिश की सघन जांच की मांग की।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में